Varanasi: अटल आवासीय विद्यालय समिति, लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार अटल आवासीय विद्यालयों में ‘उत्कृष्ट अटल’ के अन्तर्गत 04मई 2024 से 18मई 2024 तक (कुल 15 दिवस) निम्नलिखित गतिविधियों से संबंधित, सह- शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है-
- स्पेस एक्सप्लोरेशन (अंतरिक्ष अन्वेषण)
- रोबोटिक्स
- योगा एवं मेडिटेशन
- कल्चरल एक्टीविटीज (सांस्कृतिक कार्यक्रम)
उपरोक्त कार्यक्रम के आलोक में अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा, वाराणसी में उपश्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं डॉ० अमर नाथ राय, प्रधानाचार्य, सतीश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी के निर्देशन में विद्यालय में सभी शिक्षकों के सहयोग द्वारा ग्रीष्मावकाश पूर्व 15 दिवस विशेष अपेक्षाओं के साथ सह- शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे कि छात्रों में शैक्षणिक स्तर में वृद्धि के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास अच्छे से हो सके। बच्चे प्रातः योगा कार्यक्रम से दिन का प्रारम्भ कर रहे हैं। कक्षाओं तथा प्रयोगशालाओं में स्मार्ट बोर्ड की सहायता से विभिन्न कार्यक्रम जैसे- स्पेस एक्सप्लोरेशन तथ्यों की जानकारी दी जा रही है, जिसमें विज्ञान शिक्षक डा० आर०पी० सिंह, डॉ० बी० के श्रीवास्तव एवं राजेन्द्र सिंह मुख्य भूमिका में हैं। शिक्षकों के निर्देशन में छात्रों द्वारा विभिन्न मॉडल बनवाया जा रहा है। रोबोटिक्स में छात्रों की समझ हो सके एवं वैज्ञानिक सोच बढ़ा कर भविष्य के वैज्ञानिक बन सकें, इसके लिए अटल आवासीय विद्यालय समिति, लखनऊ से तीन प्रशिक्षक क्रमशः अनुपम सिंह, चन्दन पाण्डेय एवं मयंक कुमार छात्रों को रोबोटिक्स का बेहतर ज्ञान दे रहे है। छात्र-छात्राओं को स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, आटोमैटिक नाईट लाईट तथा स्मार्ट डस्टबिन बनाना सिखाया गया।
विद्यालय के कला शिक्षक विकास साहा के द्वारा पूरे विद्यालय में क्रीड़ा स्थल एवं हॉल में खेल-कूद की विभिन्न मुद्राओं तथा मेडीटेशन की विभिन्न मुद्राओं साथ ही चित्रकला के माध्यम से स्पेस मेडीटेशन दर्शाने के लिए विद्यालय के छात्रों के द्वारा बढ़-चढ़ कर उत्साह पूर्वक चित्रकारी सिखायी जा रही है। छात्रों के द्वारा पारम्परिक चित्रकला पर भी कार्य किया जा रहा है।
विद्यालय के संगीत शिक्षक ओंकार उपाध्याय तथा प्रशिक्षक प्रतिमा एवं कार्तिकेय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में छात्र छात्राओं को वाद्ययंत्र शिक्षण, संगीत शिक्षण एवं कत्थक नृत्य सिखाया जा रहा है। विभिन्न भाषाओं में संगीत एवं विभिन्न प्रादेशिक नृत्यों का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे कि छात्र विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में आगे बढ़ सकें। विद्यालय के भाषा शिक्षकों श्री एस० एन० झा (हिन्दी शिक्षक), माता दीन पाण्डेय (अंग्रेजी शिक्षक), डॉ० विनीता त्रिपाठी (संस्कृत शिक्षिका) द्वारा समाजोपयोगी शिक्षाप्रद नाटक का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को बेहतर एवं निर्भीक भाषण के लिए तैयार किया जा रहा है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अमर जीत सिंह के द्वारा प्रातः काल 05:30 से 06:45 तक बच्चों में स्वस्थ रहने की प्रवृत्ति, योगापूर्ण जीवन एवं विभिन्न खेल कूद में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सार्य काल 05:30 से 06:45 तक विभिन्न प्रकार के खेल कूद का अभ्यास प्रतिदिन कराया जा रहा है।