Varanasi: शनिवार को संजय सिंह “दाढ़ी” एड० व विपिन कुमार शुक्ला, एड० के पत्र का संज्ञान दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ‘बनारस’ वाराणसी द्वारा लिया गया। विगत दिनो कोलकाता पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुयी दरिन्दगी व जघन्य हत्या की, दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ‘बनारस’ वाराणसी घोर निन्दा करता है साथ ही भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए बार संघ दोषियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने व पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करता है।

