Varanasi: देश में साफ सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के सरकार के चल रहे प्रयासों के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के साथ भारत के प्रत्येक नागरिक में स्वच्छता को एक स्वाभाविक आदत और मुख्य सामाजिक मूल्य बनाना है। प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाने और जन भागीदारी के माध्यम से इसे प्राप्त करने की हर संभव प्रयास को दृष्टिगत करते हुए आर्य महिला पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग तथा (सामाजिक सांस्कृतिक तथा शैक्षिक संगठन) “सेवा संकल्प” के संयुक्त तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की तहत एक 1/10 /2024 , दिन मंगलवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति छात्राओं में जागरूकता बढ़ाना और साथ ही अपने आसपास की वातावरण में स्वच्छता बनाए रखने के लिए उन्हें प्रेरित करना था। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफेसर भावना त्रिवेदी जी ने द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक मलदहिया शाखा के मैनेजर संदीप कुमार वर्मा तथा सहायक महफ़ूज खान तथा सेवा संकल्प की सदस्य श्वेता यादव एवं सृष्टी यादव भी उपस्थित रही। गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ० मंजू मेहरोत्रा ने छात्राओं को स्वच्छता से संबंधित कई सुझाव दिए और विषय से अवगत कराया इसके अलावा गृह विज्ञान विभाग से डॉ० चंचला सिंह , डॉ० एकता गुप्ता, दिव्या बाजपेई, अनुराधा श्रीवास्तव, मीनू यादव, तथा रितिका उपाध्याय की सहभागिता बनी रही। कार्यक्रम में सहभागी छात्राओं में प्रथम संस्कृत शुक्ला द्वितीय दीक्षा ठाकुर और तृतीय बेबी रानी को पुरस्कृत किया गया ।प्रतियोगिता मे छात्राओं का उत्साह चरम पर रहा। छात्राओं ने स्वच्छता के हर पहलू को पोस्टर पर रंगों के माध्यम से उजागर किया।
आर्य महिला पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग तथा (सामाजिक सांस्कृतिक तथा शैक्षिक संगठन) “सेवा संकल्प” के संयुक्त तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की तहत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
Related Posts
Add A Comment