वाराणसी इनर व्हीलक्लब ऑफ वाराणसी द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 11 साइकिल का वितरण महमूरगंज स्थित गर्ग के निवास स्थान पर किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल ने इस साइकिल वितरण करते हुए बताया कि यह वितरण बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने शिक्षा ग्रहण कर देश की उन्नति में योगदान एवं समाजिक स्तर पर समरसता एवं आत्मविश्वास जगाने का भरपूर कार्य करेगा बच्चियां साईकिल प्राप्त कर बहुत ही खुश हुई और संकल्प लिया कि इस सवारी रूपी जीवन की गाड़ी से अपने कैरियर को नई दिशा देने का पूरा प्रयास करके एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएंगे
मेंटर वीना अग्रवाल ज़ोनल हेड रीना ग़र्ग डिस्ट्रीक्ट कोऑर्डिनेटर एकता पारेख रेनु क़ैला उपस्थित थी|
प्रेज़िडेंट्स पूर्णिमा संजना छवि कविता रागिनी ममता चारुल सुषमा आदि उपस्थित थी|
इनर व्हीलक्लब ऑफ वाराणसी द्वारा 11लड़कियों को वितरण किया गया साइकिल
Previous Articleजनसामान्य से जुड़े प्रमुख बिंदुओं को लेकर मा मंत्री रवींद्र जायसवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक
Next Article जीवन आरोग्य फिजियोथैरेपी केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन
Related Posts
Add A Comment