वाराणसी के दो प्रमुख बुनकर घराने के दो सामाजिक कार्यकर्ता हाजी महमूदुल हई अंसारी जो की कांग्रेस पार्टी के शोसल मीडिया इंचार्ज भी है और शहर उत्तरी के कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी अब्दुल अजीज के लड़के हाजी नसीम अंसारी हज कर के वापस अपने घर आए। जिसमे इन दोनों हाजियो की स्वागत करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम पूर्व लोकसभा प्रत्यासी अजय राय पहुंचे और इन दोनो हाजियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया और छेत्र की जनता ने भी अजय राय जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अजय राय ने कहा की मुकद्दस काबा शरीफ और मदीने सरीफ का दीदार अपना हज का सफर पूरा कर के आए है। जिनका स्वागत कर मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हु। मुझे पूरा यकीन है की हमारे दोनो हाजियों ने हज के दौरान अपने देश की तरक्की के लिए और मुल्क में अम्नोमान के लिए और लोगो के रोजगार में बरक्कत के लिए दुआ जरूर की होगी मैं दोनो हाजियों को दिल की गहराई से मुबारकबाद देता हु। आज इस अवसर पर अफरोज अंसारी सैय्यद हसन शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल वसीम अंसारी मनीष मलोरिया पार्षद गुलशन अली पार्षद तुफैल पार्षद हाजी ओकास अंसारी पार्षद बेलाल अंसारी अनवार अहमद पप्पू फसाहत हुसैन बाबू सौकत पप्पू राजेश गुप्ता मुमताज अंसारी यासीन चस्मा सहित सैकड़ों लोगो ने बधाई दी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अजय राय ने जोरदार हाजियों का किया जोरदार स्वागत
Related Posts
Add A Comment