वाराणसी: भारत की अग्रणी 4पीएल सप्लाई चेन कंपनियों में शुमार ईकार्ट अपने व्यापक एंड-टु-एंड (ई2ई) सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के माध्यम से भारत में लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। अलग-अलग आकार के पार्सल एवं कारोबारी जरूरतों की विविध रेंज को ध्यान में रखकर तैयार किए गए ईकार्ट के ई2ई सॉल्यूशंस को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं रणनीतिक साझेदारियों से गति मिलती है।ईकार्ट के ई2ई सॉल्यूशंस को बड़े एवं छोटे दोनों तरह के पार्सल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे सुनिश्चित होता है कि लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन सुगम एवं दक्ष हो। इसमें अंतिम छोर तक के डिलीवरी नेटवर्क का प्रयोग करते हुए समय से और सुरक्षित तरीके से ग्राहक तक डिलीवरी सुनिश्चित की जाती है
ईकार्ट के चीफ बिजनेस ऑफिसर मणि भूषण ने कहा ईकार्ट में हम सप्लाई चेन मैनेजमेंट में इनोवेशन एवं इफिशिएंसी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे एंड-टु-एंड सॉल्यूशंस को प्रत्येक ब्रांड की निजी जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जिसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और रणनीतिक साझेदारियों का लाभ लिया जाता है जिससे बेहतरीन तरीके से डिलीवरी संभव हो। लगातार सुधार करते हुए उद्योगों की चुनौतियों के अनुरूप ढलते हुए हम अपने पार्टनर्स को उनके कारोबारी लक्ष्य हासिल करने में सक्षम बना रहे हैं और उनके ग्राहक अनुभव को बेहतर कर रहे हैं।
एडवांस्ड ई2ई सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के साथ ईकार्ट ने लॉजिस्टिक्स में किया बड़ा बदलाव
Related Posts
Add A Comment