वित्त वर्ष 2024 में एलआईसी हाउसिंग को 4,765.41 करोड़ रुपये साल-दर-साल 65% ज्यादा का शुद्ध लाभ हुआ और 27,228.22 करोड़ रुपये साल-दर-साल 20% ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ
वाराणसी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने देश के वित्तीय क्षेत्र में विश्वास प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के अपने सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए हाल ही में अपने 35वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया। इन 35 सालों में एलआईसी एचएफएल भारत की मुख्य हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक बन गई है जो अनेकों परिवारों को निरंतर किफायती आवासीय समाधान प्रदान कर रही है।
कंपनी के भविष्य के प्रति आशान्वित रहते हुए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर त्रिभुवन अधिकारी ने कहा हमने होम लोन के सभी सेगमेंट्स में खासकर दूसरी छमाही में अच्छा उछाल दर्ज किया एनपीए घटाने और फंड की लागत को नियंत्रण में रखने पर अपना ध्यान केंद्रित करके हमें इस साल का समापन रिकॉर्ड उच्च मार्जिन और लाभ के साथ करने में मदद मिली। ग्राहकों की सेवा करने का अवसर पाकर हम बहुत खुश हैं और अपनी विरासत के अनुसार ग्राहकों को संतोष प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। होम लोन का बाजार तेजी से विकास करने के लिए तैयार है और इस विकास में एलआईसी एचएफएल एक नेतृत्वकारी भूमिका निभाएगा ताकि हर घर मालिक का सफर यादगार बन सके। अगले साल हमें ऑपरेशन के सभी क्षेत्रों में और ज्यादा सुधार होने का विश्वास है।
15 मई 2024 को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (BSE 500253 NSE LICHSGFIN के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी मार्च 2024 की त्रैमासिक वित्तीय समीक्षा में 31 मार्च 2024 को खत्म हुई चौथी तिमाही के लिए स्टैंडअलोन ऑडिटेड परिणामों की घोषणा की। ये परिणाम एलआईसी एचएफएल का मजबूत प्रदर्शन दर्शाते हैं जिससे किफायती हाउसिंग की इसकी प्रतिबद्धता को बल मिलता है। कंपनी मुख्यत टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए लगातार प्रगति कर रही है।
एलआईसी एचएफएल वाराणसी जैसे क्षेत्रों में मजबूत स्थिति में है जहाँ किफायती आवास की मांग लगातार बढ़ रही है और अपनी रणनीतिक योजनाओं द्वारा ग्राहकों की विकसित होती हुई जरूरतों को पूरा करके भारत में हाउसिंग सेक्टर के विकास में योगदान दे रही है।