मृतक आश्रित को 50 लाख रुपया मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग। राघवेंद्र चौबे
वाराणसी: रामनगर बलुआ घाट पर नवनिर्मित गुंबद के गिर जाने से एक मजदूर मेवा लाल की दुखद मृत्यु होने पर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में शास्त्री चौकसे कैंडल मार्च निकालकर बलुवा घाट पहुंचकर घटनास्थल पर जहा मेवा लाल का निधन हुआ था वहां पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन व्रत कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
उसके बाद घटनास्थल पर मौजूद परिवार के लोगों से मिलकर बात करने के साथ ही महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ खड़ा है
उपस्थित कांग्रेस जनों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे जी ने कहा कि कल बलुआ घाट पर नवनिर्मित गुंबद की गिर जाने से एक मजदूर मेवा लाल का दुखद निधन की जितनी भी निंदा की जाए बहुत कम है निश्चित रूप से भारी भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी का ही परिणाम है कि आज एक मजदूर की मौत हो गई इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उन सभी विकास कार्यों की यही हालत है जम करके लूट खसोट कमीशन खोरी जारी है जिसका परिणाम आम जनमानस को अपनी जान देकर करना पड़ रहा है।
आप नेप्रदेश सरकार से मृतक आश्रित को शीघ्र ही 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता देने एवं उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ओमप्रकाश ओझा सपा नेत्री पूजा यादव वकील अंसारी राजेन्द्र गुप्ता डॉ मुनीर रोहित दुबे प्रमोद वर्मा बिपिन सिंह यासीन राईन डॉ इनाम राजा हाफिज शरीफ शाहिल राइन लव कुश चोरसिया बबलू बिंद श्याम कुमार विश्वकर्मा रवि प्रताप सिंह मुकीम अहमद अनिल सिंह रंजना गुप्ता गुरु प्रसाद सुरेश बघेल भगवती श्रीवास्तव सुजात खान राजेंद्र मिश्र आदि लोग उपस्थित थे| कार्यक्रम का संयोजक महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतनाम सिंह ने किया।