वाराणसी: हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री विजयादशमी शोभा यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मढिया मण्डल पड़ाव चंदौली व श्री विजयदशमी शोभा यात्रा समिति के सौजन्य व सहयोगी संस्थाएं कामाख्या सेवा संस्थान बजरंग सेवा समिति व प्रिंस सेवा समिति के सहयोग से सोमवार को बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक पर्व विजयदशमी के पावन अवसर पर ग्राम सभा कटेसर से चलकर सेमरा भोजपुर चौरहट जलीलपुर बहादुरपुर व मढिया होते हुए पड़ाव चौराहे पर रावण दहन के साथ संपन्न हुआ जिसमें अतिथि के रूप में विधायक सुशील सिंह विधायक रमेश जायसवाल शिव शंकर पटेल का आगमन हुआ। अतिथियों ने श्री रामचंद्र जी की आरती उतार कर शोभा यात्रा की शुरुआत की।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन राम भरोसे पटेल ने किया एवं सहयोग में संतोष जायसवाल डॉ.कुंदन कपूर बृजेश वर्मा ओमप्रकाश गौड़ गणेश चौरसिया राजू गांगुली सुशील सिंह मोतीलाल गुप्ता सौरभ जायसवाल राघव वर्मा आकाश देवांशी विकास जायसवाल राहुल मौर्य बल्लू गुप्ता चंदन कपूर राजेश कपूर विजय सेठ विकास पांडे राधेश्याम पांडे बृजमनी मिश्रा प्रमोद पटेल विष्णु पटेल जय गुप्ता आदि अन्य लोगों के सहयोग से विजयदशमी शोभायात्रा कुशल संपन्न हुई।
कामाख्या सेवा संस्थान बजरंग सेवा समिति व प्रिंस सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में विजयदशमी शोभायात्रा का आयोजन संपन्न हुआ
Related Posts
Add A Comment