महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह के लिए कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के निर्देशन में हुए कार्यक्रम
वाराणसी। महिला अध्ययन केंद्र, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा दीक्षांत समारोह हेतु गुरुवार को बच्छांव एवं आराजीलाइन ब्लाक के केसरीपुर गांव में चित्रकला, कहानीकथन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देशन में महिला अध्यन केंद्र की नोडल अधिकारी प्रो. वंदना सिन्हा ने तैयार की।
कंपोजिट विद्यालय केसरीपुर, मातादीन सुकुल स्मारक इंटर कॉलेज एवं महामना मालवीय इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों में विभाजित हुई। कक्षा 3-5, कक्षा 6-8, कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के विद्यार्थियो के मध्य हुई। पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण एवं विद्यालय का वातावरण विषयक प्रतियोगिता के प्रत्येक स्तर से दो विजेताओं (प्रथम एवं द्वितीय) का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त केसरीपुर गांव एवं बच्छाव गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का स्वच्छता, बच्चों की स्वच्छता (बाल, नाखून, कपड़े, जूते, बैग आदि), कार्यकर्ताओं की उपस्थिति, स्वास्थ्य एवं अन्य मापदंड पर निरीक्षण किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार पाठक, राजेश त्रिपाठी, सपना तिवारी, विद्यालय के चित्रकला अध्यापक एवं हिंदी विषय के अध्यापक एवं महिला अध्ययन केंद्र अध्ययन केंद्र की सदस्या रहीं। प्रतियोगिता में कुल 103 प्रतोगियों ने भाग लिया, जिसमें भाषण में 34, चित्रकला में 40 तथा कहानी कथन में 29 प्रतियोगी रहे। केसरीपुर गांव के समस्त कार्यक्रम प्रो. भावना वर्मा एवं प्रो. शैला परवीन के निर्देशन व मार्गदर्शन में संपन्न हुए।
वहीं, महामना मालवीय इंटर कॉलेज, बच्छांव में आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रमणि सिंह, विद्यालय के चित्रकला अध्यापक, हिंदी विषय के अध्यापक एवं महिला अध्ययन केंद्र अध्ययन केंद्र की सदस्या प्रो. अमिता सिंह और प्रो. निमिषा गुप्ता रहीं। प्रतियोगिता में कुल 81 प्रतोगियों ने भाग लिया, जिसमें भाषण में 22, चित्रकला में 46 तथा कहानी कथन में 13 प्रतियोगी रहे।