महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह के लिए कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के निर्देशन में हुए कार्यक्रम
वाराणसी। महिला अध्ययन केंद्र, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा दीक्षांत समारोह हेतु शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय, चित्रसेनपुर एवं जनता इंटर कॉलेज, जगतपुर इंटर कॉलेज एवं लोक बंधु राजकीय इन्टर कॉलेज टिकरी में चित्रकला, कहानीकथन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देशन में महिला अध्यन केंद्र की नोडल अधिकारी प्रो. वंदना सिन्हा ने तैयार की। भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का विषय ‘पर्यायवरण संरक्षण एवं पर्यावरण प्रदूषण’ था, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता अलग-अलग स्तरों- कक्षा 3-5, 6-8, 9-10 एवं 11-12 तक के मध्य प्रतियोगिता हुई। प्रत्येक प्रतियोगिता के लिये दो विजेताओं का चयन किया गया। यहां से चयनित विद्यार्थियों की फाइनल राउंड की प्रतियोगिता विद्यापीठ कैंपस में होगी और प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को महामहिम राज्यपाल महोदया दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत करेंगी।
कम्पोजिट विद्यालय में 60 और जनता इंटर कॉलेज मिर्जामुराद में 46 विद्याथियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कंपोजीट विद्यालय के प्रधानाचार्य रितेश कुमार हेलो, सहायक अध्यापिकाएं नीलम, श्वेता, रंजना ने प्रतियोगिता कराने में सहयोग किया। जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जयप्रकाश, आर.डी.राय एवं अन्य अध्यापक प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहें। इन प्रतियोगिताओं के अतरिक्त चित्रसेनपुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का केंद्रों की स्वच्छता, बच्चों कि स्वच्छता, कार्यकर्ताओं कि उपस्थिति, स्वास्थ एवं अन्य मापदंड पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चित्रसेनपुर के ग्राम प्रधान मौजूद रहें। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में बासमती देवी डिग्री कॉलेज के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. काजल सिंह, डॉ. विकास राय, ईशा, खुशी, रानी, पायल, शिवानी आदि ने सहयोग किया।
जगतपुर इंटर कॉलेज, जगतपुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतोयीगिता में कुल 75 प्रतोगियों ने भाग लिया, जिसमें भाषण में 25, चित्रकला में 25 तथा कहानी कथन में 25 प्रतियोगी रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन चंद्र राय, विद्यालय के चित्रकला अध्यापक, हिंदी विषय के अध्यापक एवं महिला अध्ययन केंद्र की सदस्या प्रो. वंदना सिन्हा, डॉ. भरती कुरील रहीं। इसके अतिरिक्त जगतपुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया।
वहीं, लोक बंधु राजकीय इन्टर कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्रथमिक विद्यालय टिकरी में आयोजित प्रतियोगिता में पकुल 99 प्रतोगियों ने भाग लिया, जिसमें भाषण में 19, चित्रकला में 64 तथा कहानी कथन में 16 प्रतियोगी रहे। निर्णायक मंडल में विद्यालय की प्रधानाचार्या सीता चौरसिया, शालिनी, निहारिका द्विवेदी, प्रमिला देवी, विभा सिंह, रुक्मणी देवी एवं महिला अध्ययन केंद्र की सदस्या डॉ. अनीता रहीं। इसके अतिरिक्त टिकरी गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया।