वाराणसी। विधि विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार, पार्षद, राजा बाजार ने शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल डिवाइस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने टैबलेट के जरिये विद्यार्थियों को सकारात्मक तथ्यों की खोज करने की सलाह दी, जिससे समाज एवं देश को लाभ मिले। विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने टेबलेट प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें डिजिटल ज्ञानार्जन पर बल दिया। स्वागत डॉ. शिल्पी गुप्ता, संचालन पवन कुमार सिंह एव धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मेराज हाशमी ने किया।