वाराणसी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कैंटोनमेंट स्थित होटल में भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेंटर का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के साथ स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान मीडिया से अनौपचारिक तौर पर बात करते हुए काशी के विकास पर चर्चा किया। वाराणसी लोकसभा चुनाव में यहीं से बीजेपी के कार्य किया जाएगा।
वाराणसी के कैंटोनमेंट स्थित डी पेरिस होटल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए गए मीडिया सेंटर से चुनाव की गतिविधियों का सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। जिससे वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 13 मई को वाराणसी पहुंच रहे हैं, वह शाम करीब 4:00 बजे बीएचयू के मालवीय प्रतिमा से विश्वनाथ कॉरिडोर तक भव्य रैली निकालेंगे। जिसकी तैयारी को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता 10 दिनों से लोगों को पत्र के माध्यम से निमंत्रण दे रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सबसे बड़ी जीत दिलाना चाहते हैं।
इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार शाम वाराणसी पहुंचे जो शाम की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए । इसके बाद घाट पर आयोजित ड्रोन लेजर शो प्रदर्शनी में शामिल हुए। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ तुलसी उद्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन एवं रोड शो की तैयारी की समीक्षा बैठक की।