वाराणसी: भारतीय मजदूर संघ अखिल भारतीय कार्य समिति के निर्णय के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के समक्ष एक दिवसीय आन्दाेलन करते हुए भारत सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु निम्नलिखित मांगे काे क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री काे ज्ञापन पत्र दिया गया।कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन राशि रुपया 1000- प्रति माह मे बढ़ाेतरी कर इसे रुपया 5000- प्रति माह किया जाए। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 की राशि काे महंगाई भत्ते के साथ लिंक जाेडकर भुगतान किया जाए तथा ऐसे सभी पेंशन धारकों को आयुष्मान भारत योजना” का भी लाभ दिया जाए।
जैसा कि विदित है कि,वर्तमान में कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के अंतर्गत न्यूनतम मानसिक पेंशन रुपया 1000- रुपया एक हजार मात्र 01.09.2014 से प्रभावशाली है। वर्ष 2014 से 2024 के मध्य लगभग 10 वर्षों के दौरान महंगाई में भी काफी हद तक इजाफा हुआ है। इस कारण न्यूनतम मासिक पेंशन के एवज में मिलने वाली राशि का वास्तविक मूल्य आज की तिथि में अत्यंत अल्प एवं नगण्य हो चुका है। इस कारण पेंशन धारक का जीवन यापन करना इस न्यूनतम पेंशन की वर्तमान राशि से करना अत्यंत ही दुभर हो गया है संगठन की तरफ से पूर्व में भी अनेक बार संबंधित फोरम पर न्यूनतम पेंशन की राशि बढ़ाने हेतु उचित पहल की गई है। वर्तमान के उपलब्ध आंकड़े के अनुसार लगभग 78 लाख कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के अंतर्गत पेंशन भोगी हैं।
प्रदर्शन भारतीय मजदूर संघ काशी क्षेत्र वाराणसी के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दूधनाथ के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन मे भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय अन्य पदाधिकारी प्रमील पाण्डेय सुबाेध कुमार राकेश पाण्डेय विकाश केशरी शंकर दयाल श्रीवास्तव रामकृष्ण गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के अंतर्गत वाराणसी मे कुल पेंशनराे की संख्या लगभग अनठानवे हजार है। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के अन्तर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी दवारा पेंशन केवल भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक बैंक ऑफ़ बरोैदा आइ.सी.आई.बैंक एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक मे माध्यम से ही पेंशन ले सकतें है।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौपा ज्ञापन
Related Posts
Add A Comment