वाराणसी खत्री हितकारिणी सभा वाराणसी एवं खत्री हितकारिणी महिला शाखा एवं खत्री हितकारिणी युवा सभा के संयुक्त तत्वाधान में विजयोत्सव 2024 के अंतर्गत आज लामा फाइट क्लब एंड फिटनेस सेंटर।तेलिया बाग में आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न आयु वर्ग की 82 युवाओं ने अपने कौशल एवं प्रतिभा का का परिचय दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन प्रभु श्री राम के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं जातिगान से हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं खत्री हितकारिणी सभा के संरक्षक ताराचंद मेहरोत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ाने एवं प्रशिक्षण हेतु ऊर्जा का कार्य करती है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से युवाओं में आत्मविश्वास एवं ऊर्जा की वृद्धि होती है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है जिससे वे अपनी प्रतिभाओं के जरिए अपना भविष्य चुन सके जो उनके जीविकोपार्जन में सहायक हो सके। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हनीश कपूर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खत्री समाज युवाओं के उत्थान के लिए हमेशा इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है जिससे युवाओं को उचित प्लेटफार्म मिल सके। उन्होंने प्रतिभागी युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आजकल युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उनको आगे बढ़ाने के लिए सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे|
खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष दीपक बहल ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए ने कहा कि समाज युवाओं के उत्थान एवं उनके स्वावलंबन हेतु इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा जिससे उनकी प्रतिभा सबके सामने आ सके।
खत्री हितकारिणी सभा एवं खत्री हितकारिणी महिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में फिटनेस सेंटर आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Related Posts
Add A Comment

