वाराणसी प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएमओ से मात्र 10 किमी किमी की दूरी पर, डीएलडब्ल्यू -चुनार रोड पर स्थित गांव – खनाव, बच्छाव, में सुरेंद्र राजभर (प्रधान जी) के घर से लेकर सुरेंद्र यादव (लड्डू वाले ) तक की सड़क ( दो – दो फिट गड्ढे के साथ ) खराब हो गई है, जो एक्सीडेंटल रूप धारण कर ली है 10 से पंद्रह लोगो का हाथ पैर में चोट लग चूका है, बुजुर्ग , महिलाएं और बच्चे तो इस एक मात्र रास्ते पर चलने पर डरती है कि कही चोट न लग जाए,जो एक दूसरे गांव को जोड़ने वाला मुख्य रोड हैI लेकिन अभी तक किसी भी स्थानीय प्राधिकारी 15 साल से इस सड़क की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस सड़क की ओर आप ध्यान आकृष्ट कर सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित करने का कृपा करें। उक्त मौके पर उषा देवी
सुभाष चंद पांडे ,यदुनाथ पांडे, राम प्रकाश पांडे, प्रदीप कुमार रणंजय कुमार सिंह सुनीता सिंह, गीता देवी दुर्गावती देवी पूजा पाल बसंत कुमार यादव सावित्री देवी मुन्नी देवी निर्मला मिश्रा देवी त्रिवेणी पांडे, वीरेंद्र कुमार राय राम प्रसाद ,शमशेर बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे
खनाव, बच्छाव मार्ग में दो-दो फीट के गड्ढे , राहगीर व ग्राम वासियों के लिए बन रहे अफत
Previous Articleरोटरी क्लब वाराणसी कबीर का हुआ छठवा पद ग्रहण,अध्यक्ष रोटेरियन आभा भुवालका, सचिव भावना विश्वास, कोषाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने ने लिया शपथ
Next Article 1 सितम्बर से भाजपा के संगठन महापर्व का होगा शुभारंभ
Related Posts
Add A Comment