वाराणसी: गांधी जयंती के अवसर पर जलालीपुरा स्थित गांधी पार्क में पूर्व पार्षद वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि हाजी ओकास अंसारी के नेतृत्व में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हाजी ओकास अंसारी ने कहा की गांधी जी ने अहिंसा की राह पर चल कर अंग्रेजों से देश को आजाद कराया और देश की आजादी के बाद एक सशक्त भारत का निर्माण किया। ये गांधी जी की ही देन है भारत सभी धर्म और जाति को एक साथ लेकर चलने वाला देश बना उन्ही की सोच और मार्ग दर्शन का ही देन है की भारत का संविधान एक शक्तिशाली संविधान बना जो सभी धर्म और जातियों को एक साथ एक धागे में पिरो कर भारत देश पूरी दुनिया में एक शक्तिशाली देश के रूप में आगे बढ़ रहा है। गांधी जी ने पूरे देश वासियों से स्वच्छता के साथ रहने की लोगो को सीख दी। आज पूरा देश में स्वच्छता का अभियान चल रहा है। और गांधी जी की देन है हम सभी भारत वासी जात पात को भूल कर एक दूसरे के साथ मिल जुल रहते हैं। आज इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी के साथ मौजूद बिस्मिल्ला अंसारी मकसूद आलम बेलाल खान सरफराज कमर आलम वसीम अंसारी मुस्तकीम समीम लड्डू अंसारी अबरार जुनैद हफीजुर्रहमान ओवैस साजिद वगैरह माजूद थे।
गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई
Related Posts
Add A Comment