वाराणसी। ग्लोबल कायस्थ कमेटी के तत्वाधान में आज 2 अक्टूबर को संस्था के कार्यालय पर सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जय जवान जय किसान के प्रणेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर कायस्थ जनो ने माल्यार्पण करते हुए मुख्य रुप से उपस्थित श्री राम किशुन पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सत्य एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के जन्मदिन को वैश्विक परिवेश के अधिकांश देशों ने आज के दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में घोषणा की, जो भारत के लिए गौरव की बात है, जो भारत को विश्व गुरु को दर्जा दिलाने का कार्य करेगा। जय जवान जय किसान की उद्घोषणा करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री काशी के लाल लाल बहादुर शास्त्री ने शासक के उन दो गुणो का अपने जीवन में चरितार्थ किया है जिसमें देश की रक्षा एवं प्रजा के पालन का कार्य निहित है ,वह अपनी ईमानदारी के लिए आज भी जाने जाते हैं जिनका नाम स्वतंत्र भारत के राजनेताओं में एक आदर्श का काम करेगा जो एकमात्र प्रेरणा के स्रोत है। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव ने कहा कि आज का दिन दो महापुरुषों की जयंती का दिन है जो त्याग, बलिदान, निष्ठा ,ईमानदारी और कर्तव्य परायणता से सीखाता और उनके आदर्शों पर चलकर ही मजबूत राष्ट्र बनाया जा सकता हैं। ग्लोबल कायस्थ कमेटी की संस्थापक अध्यक्ष्या डा कामिनी श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने करो या मरो नारा देकर अंग्रेजों से देश को आजाद कराया वहीं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जय जवान जय किसान का नारा देश के अंदर अनाज संकट को देखते हुए कृषि के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया।द्वय महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सर्वश्री बृजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,अगम स्वरुप श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव गुड्डू , अरविन्द श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, मनीष वर्मा,अक्षत वर्मा, ज्योति श्रीवास्तव,नीरु श्रीवास्तव, दुर्गा देवी,सीमा श्रीवास्तव,आयुषी श्रीवास्तव, अर्चिता श्रीवास्तव, विदुषी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
ग्लोबल कायस्थ कमेटी द्वारा महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई
Related Posts
Add A Comment