खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव वीएन द्विवेदी ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित सामानों की बिक्री हेतु दुकानें खुली हैं।मेगा मार्ट दुकान संचालन समूह की महिलाओं द्वारा ही किया जायेगा।इससे समूह की महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा।वह अपने परिवार की आजीविका भी चला सकेंगी।इस दुकान में मेगा मार्ट की तरह दैनिक उपयोग की सभी समाने मिलेंगी।अचार-मुरब्बा, जूट बैग,अगरबत्ती, अरहर दाल,दोना पत्तल,चना,मटर,हार्पिक,फिनायल, मिट्टी के बर्तन,आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित अन्य सामान मिलेगी।मौके पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक रमेश राव,सीएलएफ अध्यक्ष सीमा मौर्या, सरोजा,पूनम,मीरा, प्रतिभा आदि उपस्थित थी।
चिरईगांव में सीएलएफ की खुली चार दुकानें,उद्घाटन बुधवार को बीडीओ चिरईगांव ने किया।
Related Posts
Add A Comment