वाराणसी के सिगरा स्थित चैतन्य योग सेवा संस्था पर बुधवार को पहलगाम हमले में मृतकों व घायलो के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में मोमबत्ती जला कर सभी शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व सभी घायलों के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप कर महादेव बाबा काशी विश्वनाथ से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई । संस्था के सचिव आशीष टंडन जी ने शोक सभा में कुछ लोग कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है घटना से संबंधित सभी दोषी लोगो मृत्युदंड दिया जाना चाहिए विश्व योग परिषद के केंद्रीय मंत्री आत्माचार्य कृष्णा तिवारी जी ने इस हमले को पूरी मानवता पर हमला बताया। शोक सभा में चैतन्य योग सेवा संस्था के सभी विशिष्ट पदाधिकारी व योग प्रशिक्षक समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता भव्या शाह, राजेंद्र जी, दीपिका, सूर्या, सुबोध ,अखिलेश ,आर्यन, ऋषभ, सागर, कृष्णा ,सृष्टि ,ओम ,ज्योति, अपर्णा, पूजा ,स्वयं, रिंकू सिंह ,शोभित,देव, रेनू ,आध्या , गरिमा आदि मुख्य कार्यकर्ता व देशभक्ति शामिल थे।
सभा में हमले में घायल हुए लोगों के लिए केंद्र सरकार से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की गई। साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

