वाराणसी:थाना चौबेपुर क्षेत्रान्तर्गत बिरनाथीपुर ग्राम में सिगरेट न देने पर पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना में वांछित अभियुक्त संदीप यादव एसीपी सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चोलापुर चौबेपुर व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार एक अवैध पिस्टल 32 बोर पांच खोखा तीन अदद जिंदा कारतूस एक मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर एन्ड्रोयड फोन पोको ब्लू कलर 2250 रुपया नगद बरामद।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम चोरी लूट हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चोलापुर चौबेपुर एवं एस०ओ०जी० पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान बीएनएस थाना चौबेपुर में वांछित अभियुक्त संदीप यादव पुत्र स्वः राम जनम यादव निवासी ग्राम उगापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज बेला धौरहरा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पास से मौके से एक अवैध पिस्टल 32 बोर पांच खोखा तीन अदद जिंदा कारतूस एक मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर एन्ड्रायड फोन पोको ब्लू कलर तथा 2250- रुपया नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना चोलापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चोलापुर चौबेपुर एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान अपराधी गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment