आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सिसेंडी चौकी का भूमि पूजन कर नई चौकी के निर्माण कार्य को दी रफ्तार।।
क्षेत्रीय जनता की मांग थी कि नई चौकी का जल्द से जल्द हो निर्माण।।
चौकी के भूमि पूजन में प्रधान प्रतिनिधि राकेश जायसवाल मंडल महामंत्री भा0 जा0 पा0 मंडल मंत्री वीरेंद्र शुक्ला सहित क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधि व व्यापारी गण हुए उपस्थित।।
नए चौकी निर्माण से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर।।
भूमि पूजन में पत्रकार बंधु सहित पुलिस महकमा रहा उपस्थित।।