वाराणसी: शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी द्वारा जनपद स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के 45 शिक्षक 2 ए आर पी तथा 1 एस आर जी को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले में एस आर जी डॉ कुंवर भगत सिंहए आर पी सरोज कुमार शर्मा ए आर पी आलोक त्रिपाठी तथा 45 शिक्षक शामिल थे। इस बार शिक्षकों के चयन हेतु जनपद स्तर से 15 क्राइटेरिया निर्धारित किया गया था। जिसमे अधिकतम 30 अंक तथा प्रत्येक क्राइटेरिया का 2 अंक था। पुरस्कृत होने वाले शिक्षक अपने मूल्यांकन में 20 से 28 अंक पाए है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी ने शिक्षकों को इसी तरह पूरे मनोयोग से कार्य करने और बच्चों का बेहतर भविष्य सृजित करने हेतु आग्रह किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षक की हमारे देश का भविष्य निर्माता है और बिना शिक्षक के हम अपने देश को विश्व गुरु नहीं बना सकते। अन्य में धन्यवाद ज्ञापन डॉ भोला विश्वकर्मा जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा किया गया।
जनपद स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया
Related Posts
Add A Comment