वाराणसी: तमाम मस्लकों के उलमा ए किराम का प्रोग्राम हुआ इस्लाहे मुआशरा व इत्तेहाद ए उम्मत के सिलसिले वार प्रोग्राम के तहत मुन्अक़िद हुआ जिसमें कौंसिल के उलमा ए किराम ने अपने अपने मौज़ूवात पर खिताब किया। इज्लास की सदारत क़ौसिल के मौलाना हारून रशीद नक़्शेबंदी साहब ख़िताब मौलाना अहसन जमील मदनी साहब मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी साहब मौलाना सैयद ज़फरुल हुसैनी साहब प्रोग्राम में क़ौसिल के शामिल उलमा ए किराम के अहम मौज़ुवात इत्तेहाद ए उम्मत पर था जो आज वक्त की ज़रूरत है शुक्रिया मौलाना इश्तियाक अली साहब ने किया।
उलमा ए किराम के मुफ़ीद कलिमात से मिल्लत को फ़ैज़ेआब हासिल हुआ। मस्जिद के इमाम व ख़तीब मौलाना आसिफ़ साहब ने क़ौसिल के अग़राज मक़ासिद और आज क़ौम मिल्लत की ज़रूरत और क़ौसिल की कार्यक्रदगी और क़ौसिल का तार्रुफ करवाते हुए निज़ामत फ़रमाई जलसा सद्र हज़रत मौलाना हारून रशीद नक़्शेबंदी साहब ने दुआएं कर प्रोग्राम का समापन किया। कौंसिल मस्जिद के इमाम व ख़तीब व मस्जिद कमेटी के तमाम ज़िमेदारानों खूसूसी मोहम्मद असलम व तमाम मस्लक के हाज़िरीने मस्जिद तमाम मस्लक के उलमा ए किराम और तमाम सामेएइन और राब्ता कमेटी के साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करतीं है। जिनकी कोशिशों से यह प्रोग्राम बहुत कामयाब रहा। जिसमें कमेटी के ज़िम्मेदारों से मनाज़िर हुसैन नदीम अहमद फ़ैसल एक़बाल आकिब इरफान आबिद शौकत अली कैफ़ी शमशाद व अन्य बहोत से साथियों ने शिरकत किया व ज़िम्मेदारियों का निर्वाह किया क़ौसिल तहेदिल से शुक्रिया अदा करतीं है।
जामा मस्जिद नदेसर मुत्ताहिदा उलमा कौंसिल बनारस के ज़ेरे एहतमाम
Related Posts
Add A Comment