दोनों महापुरुषों का देश के प्रति बहुत बड़ा योगदान रहा था
वाराणसी डॉ.शशिकांत सिंह महाविद्यालय बरियासनपुर के बहुउद्देशीय हॉल में बुधवार को महात्मा गांधी एव लालबहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के मुख्य अतिथि आनंद मोहन गुड्डू और मोती यादव के द्वारा माँ सरस्वती गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर भारत पर भाषण प्रतियोगिता के आयोजन किए गए जिसमें प्रतिभागियों को दोनों मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की संरक्षक श्वेता रश्मि भी मौजूद रही। जिसमें प्रथम स्थान सपना कुमारी बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर शिवांगी मौर्य अंजली मोर्य शिबू यादव प्रीति यादव बीएफए ने प्राप्त किये। जिसमें मंच का संचालन डॉ अखिलेश यादव ने अपने कविताओं से समारोह में मौजूद लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के के तिवारी ने दोनों महापुरुषों के देश के प्रति बलिदान व योगदान के बारे में बताते हुए किया गया।