वाराणसी: दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ द्वारा कोलकाता रेप एवं हत्याकांड को लेकर दशाश्वमेध चितरंजन पार्क से गौदोलिया चौराहे कैंडिल मार्च निकालकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अनुप गुप्ता ने कहा कि कोलकाता शहर स्थित आर जे के मेडिकल कॉलेज में एक बेटी के साथ हुए रेप एवं हत्या के जघन्य अपराध के दोषियों एवं अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले एवं बेटी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि शीघ्र से शीघ्र न्याय हो एवं दोषियों को दंडित कर ऐसे उदाहरण समाज में जाए की विकृत मानसिकता के लोग इस तरह के अपराध करने से पहले भयभीत हो और ऐसा अपराध करने के लिए सोचे भी न एवं समाज में ऐसा उदाहरण जाए कि ऐसे विकृत मानसिकता के लोग समाज से बाहर हो।
श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च में में मुख्य रूप से उपसभापति नरसिंह दास संरक्षक लक्ष्मण केशरी अध्यक्ष अनुप गुप्ता चांदनी श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष महिला अजीत जायसवाल अध्यक्ष वंदे मातरम व्यापार मंडल संजय सिंह धर्मराज गुप्ता प्रेम चंद्र पाण्डेय मुन्नी देवी कुंती देवी रेखा शर्मा छोटू बच्चा सेठ रतन सेठ राजेश कॉबे सरस्वती देवी जग्गू यादव संतोष शुक्ला मनोज यादव मनोज गुप्ता अर्चना सहित समस्त दशाश्वमेध पटरी व्यावसायी संघ के पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल थे।
दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ ने कोलकाता रेप एवं हत्याकांड पर निकाला न्याय मार्च
Related Posts
Add A Comment