वाराणसी।दिपावली पर्व से पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा हमेशा अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिये जाने के शासनादेश जारी किए जाते हैं,परन्तु इस बार माह के अन्त में दीपावली पर्व पड़ने के कारण माह अक्टूबर के वेतन के साथ बोनस का संयुक्त रुप से भुगतान कर्मचारियों को मिलने में संसय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली पर्व से पूर्व यदि 20 अक्टूबर तक वेतन व बोनस के भुगतान के घोषणा कर शासनादेश नहीं जारी किए गए तो माह के अन्तिम समय में कार्य का अतिरिक्त बोझ पड़ने से कर्मचारियों का भुगतान आसानी से नहीं हो पायेगा, साथ ही अभी तक कर्मचारियों के बोनस के लिए ₹7000 तक की घोषणा की जाती है जिसमें लगभग 1700 रुपए का नगद भुगतान होता है और शेष धनराशि जी पी एफ एवं अन्य खातों में जमा की जाती है इस भीषण महंगाई में नकद ₹1700 के भुगतान से कुछ नहीं हो पाएगा इसलिए घोषित पूरी धनराशि नकद भुगतान के भी शासनादेश जारी किए जाने की सरकार से मांग किया है।
Related Posts
Add A Comment