पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है
रामनगर।थाना क्षेत्र के भीटी गांव की रहने वाली श्रीमती रूपम 25 वर्ष शनिवार को अपने ससुराल में किसी बात से नाराज होकर रात 11बजे अपने एक वर्ष पुत्र के साथ विश्व सुंदरी पुल से कूदने जा रही थी उसी समय राहगीरों ने उसे पकड़ लिया और 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को खबर किया।
पुलिस मौके पर पहुंची और वार्ड नंबर 12 के पार्षद पति को खबर कर जानकारी दी। महिला को पकड़ कर दुर्गा साहनी के सहयोग से पुलिस को सूचना देकर बुलाकर सौंपा गया ।महिला पुलिस अपने साथ थाने ले गई। इस संबंध में भीटी चौकी प्रभारी अमीर बहादुर ने बताया कि महिला कुछ भी नहीं बता रही है।उसके पति का नाम आलोक रंजन है जब की उसके श्वसुर रिटायर्ड जेलर बताए जा रहे हैं।उनका भी और महिला के पति का मोबाइल बंद है।