स्मार्ट वाच द्वारा की जायेगी सफाई कर्मियों की उपस्थिति की निगरानी, मनमाना स्थानान्तरण पर लगी रोक
नगर में 49 नये सार्वजनिक शौचालय बनेगें, एक सीट ट्रांस जेंडर्स के लिये आरक्षित
नगर क विभिन्न क्षेत्रों में जोनल सफाई से सम्बन्धित अधिकारियों के नाम का होगा वाल पेन्टिंग
Varanasi: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा नगर की बेहतर सफाई व्यवस्था को बेहतर करने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में नगर निगम के सभी कर्मचारियों का आगामी माह से उपस्थिति कमांड सेन्टर से संचालित सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के पोर्टल पर करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके आधार पर ही उपस्थिति मान्य होगी। साथ ही किसी भी सफाई कर्मचारी का वार्डो में स्थानान्तरण या तैनाती की अनुमति अपर नगर आयुक्त के स्तर से लेनी होगी। नगर आयुक्त के द्वारा सफाई कर्मियों को स्मार्ट वाच देने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके आधार पर वार्डो में तैनात सफाई कर्मियों को स्मार्ट वाच दिया जायेगा, जो पूर्णतया जी0पी0एस0 आधार पर होगा। इस स्मार्ट वाच के आधार पर सफाई कर्मियों के तैनती स्थल का विवरण होगा, जिससे सफाई कर्मी की उपस्थिति एवं उनका लोकेशन प्रर्दशित होगा। नगर आयुक्त ने नव विस्तारित क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मियों का विवरण सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के पोर्टल पर माह जुलाई के अंत करने के निर्देश दिये गये, जिससे अगस्त माह की पहली तारीख से उपस्थिति का सत्यापन किया जा सके। नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि 49 नये बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों में एक सीट ट्रांस जेंडर्स के लिये बनाकर उसे आरक्षित किया जाय तथा यह कार्य एक सप्ताह में प्रारम्भ किया जाय। नगर आयुक्त द्वारा खाली प्लाटों पर कूड़ा फेकने वालों एवं ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन पर सूचना पट्ट लगाये की जानकारी चाही गयी, जिस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गयी। नगर आयुक्त के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने एवं प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा साथ की स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त के द्वारा यूरिनल की सफाई वाटर स्प्रीकंलर से कराने हेतु दिये गये पूर्व के निर्देश क जानकारी चाही गयी तथा निर्देशित किया गया कि यूरिनल की सफाई की प्रगति प्रतिदिन प्रस्तुत की जाय। विगत दिनों मा0 महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा स्वास्थ्य स्टोर के निरीक्षण में अनियमितता बरतने के आरोप में स्वास्थ्ज्ञय स्टोर के लिपिक को चेतावनी जारी की गयी तथा रिकार्ड मेन्टेन करने हेतु निर्देशित किया गया। कूड़ा घरों को समाप्त करने एवं कूड़ो के उठान एवं निष्पादन हेतु वाहनों की आवश्यकता की रिपोर्ट सात दिवस में प्रस्तुत करने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।