प्रयागराज: प्रयागराजविश्वविद्यालय के जेके इंस्टीट्यूट से बीटेक चौथे सेमेस्टर के छात्र हेमांग सिंह ने प्रयागराज का नाम रोशन किया है। इनका चयन भारत के नए तीन बॉय बैंड आउट स्टेशन के लिए किया गया है। जिसमें पूरे देश से 17 से 22 वर्ष आयु के नौजवान युवाओं को चुना गया है। अब पांचों युवा अपने म्यूजिक, अलग-अलग शख्सियत और आकर्षण के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। खास बात है कि इस प्रोजेक्ट की कमान सावन कोटेचा संभाल रहे हैं जो 17 बार ग्रैमी अवार्ड के साथ ही ऑस्कर व गोल्डन ग्लोब के लिए नामित हो चुके हैं।
आज पांचो लोग एक साथ होटल आईटीसी में मीडिया के सामने रूबरू होकर अपने गाने गए और भविष्य में किस प्रकार से अपने आप को स्थापित करना है उसके बारे में चर्चा किया इन लोगों ने कुछ पुराने गीत गाकर सुनाया
पांचों युवाओं का चयन नेशनल टैलेंट सर्च के जरिए किया गया है। जिसमें देशभर से हजारों युवाओं ने ऑडिशन में हिस्सा लिया था। इसमें बारह युवाओं को शॉर्ट लिस्ट किए जाने के बाद गोवा में एक महीने का प्रशिक्षण दिया गया। जहां अंतिम पांच में उडुपी से भवन शेट्टी, गोवा से मशाल शेख, दिल्ली के कुरियन सेबेस्टियन, प्रयागराज से हेमांग सिंह व हैदराबाद से शयान पत्तेम आउट स्टेशन में शामिल हुए। बेटे की उपलब्धि पर गर्व करते हुए उनके पिता प्रो. योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमें उम्मीद है कि बॉय बैंड के लिए चयनित पांचों युवा अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने का काम करेंगे।
प्रयागराज: प्रयागराज आने पर आज पांचो लोगों ने मीडिया से रूबरू होकर अपने आने वाले गाने के बारे में बताया
Related Posts
Add A Comment