राजकीय महिला महाविद्यालय डी.एल.डब्ल्यू. वाराणसी में सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में प्रोफेसर डॉ. साधना अग्रवाल के नेतृत्व में छात्राओं ने भारतीय नृत्य कला की विशेषताओं को सीखा। डॉ. साधना अग्रवाल ने नृत्य के विभिन्न प्रकार और किस प्रकार से उसके स्टेप नृत्य को भावपूर्ण बनाते हैं। इन सभी बारीकियां से छात्राओं को परिचित कराया। छात्राओं ने नृत्य का प्रदर्शन कर भारतीय नृत्य कला की विरासत को सहेजने में योगदान को लेकर शपथ भी लिया। सांस्कृतिक क्लब की प्रभारी डॉ. सौम्या शर्मा ने इससे पूर्व प्राचार्य शुभलक्ष्मी त्रिपाठी एवं प्रोफेसर साधना अग्रवाल का स्वागत किया तथा क्लब की गतिविधियों से अतिथियों को परिचित कराया। सांस्कृतिक क्लब की ओर से आज के कार्यक्रम में प्रोफेसर साधना अग्रवाल ने विभिन्न प्रकार की भारतीय नृत्य की विधाओं का सविस्तार वर्णन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं

