वाराणसी: प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेका डा० देवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में केन्द्रीय चिकित्सालय बरेका के सभागार कक्ष में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० देवेश कुमार ने बताया कि समग्र स्वास्थ्य दीर्घायु व स्थिरता के लिए पोषक व संतुलित आहार अति आवश्यक है। वर्तमान भारत में एक तरफ लोग समुचित पोषण की अनभिज्ञता के कारण कुपोषण से ग्रस्त हैं वहीं दूसरी तरफ दोषपूर्ण आहार व अनियंत्रित जीवनशैली ग्रसित होते जा रहे हैं।
डा० एस०के० मौर्या वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का थीम प्रत्येक व्यक्ति के लिए पोषक आहार के विभिन्न आयामों पर व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर पापुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग वाराणसी के आनन्द कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर के निर्देशन में बी.एस.सी. नर्सिंग के विद्यार्थियों अनुपमा कुमारी गौरी पाल देवेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा अदिति अंजलि ब्यूटी ज्योत्सना खुशबू वर्मा व नीलम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ताकि आम जनमानस में समुचित पोषण संतुलित आहार व पोषण संबंधित बीमारियों के रोकथाम पर जागरूकता हो सके।
इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में बरेका चिकित्सालय की मुख्य नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट सर्वश्री श्रीमती अंजना टौड कमला श्रीनिवासन अहिल्या सिंह एलिस कुजूर अनिता चंद्रा संजू लता गौतम मनोज कु० गुप्ता रेडियोग्राफर मुकेश कुमार शाह लैब असिस्टेंट भी उपस्थित रहे। इस नुक्कड़ कार्यक्रम में 15 माता-पिता अपने बच्चों सहित तथा इसके अतिरिकत लगभग 65 व्यक्ति सम्मिलित होकर ध्यानपूर्वक जानकारियॉं से लाभांवित हुये।
Related Posts
Add A Comment