वाराणसी: मुत्ताहिदा उलमा कौंसिल बनारस राब्ता कमेटी की आम मीटिग सदारत मौलाना अब्दुल ज़ाहिर साहब ब मुक़ाम मुस्लिम मुसाफिर खाना दालमंडी में निम्नलिखित एजेंडे के मुताबिक आयोजित हुई।
पिछले कारवाई की तस्दीक नये मेम्बर का तार्रुफ इस्लाहे मुआशरा व इत्तेहाद ए उम्मत के ज़ेरे उनवान पर मस्जिदों में आयोजित होने वाले जलसे पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। नये मेम्बर्स को जोड़ने पर विचार विमर्श हुआ। दीगर उमूर इजाजते सद्र मीटिंग का आग़ाज़ मौलाना अबुल ज़ाहिर साहब की तिलावते कुरआन से हुआ।
मीटिंग में शामिल राब्ता कमेटी के ज़िम्मेदारों से मनाज़िर हुसैन मंजू शाहिद परवेज़ नदीम अहमद राजू शम्सुदीन सम्मू फैसल साहब आबिद आकिब खान अब्दुल करीम ज़ुबैर अहमद वगैरह साथियों ने शिरकत किया।
पिछले कारवाई को पढ़कर सुनाया गया मेम्बरों ने तस्दीक किया।
नये पुराने मेम्बरानों अपना ताआरूफ पेश किया व राब्ता कमेटी के ज़िम्मेदारों ने अपने और क़ौसिल का परिचय दिया।
इस सिलसिले में सिलसिले वार जलसा इंशाअल्लाह 31-8-2024 शनिवार को बाद नमाज़ इशा बड़ी मस्जिद छत्ता तलें दालमंडी में मुनअकिद होगा जिसकी सदारत हज़रत मौलाना सूफ़ी ज़कियुल्लाह क़ादरी साहब फ़रमाएंगे और दिगर उलमा ए किराम का ख़िताब इस्लाहे मुआशरा व इत्तेहाद ए उम्मत पर होगा जिसमें जनाब मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी साहब जनाब मौलाना अहसन जमील मदनी साहब जनाब मौलाना इश्तियाक अली साहब शिरकत फ़रमाएंगे।
Related Posts
Add A Comment