हापुड़ (मनीष कुमार) भारतीय किसान यूनियन भानु की मुरादनगर गुड मंडी में एक किसानो की महापंचायत हुई जिसमे किसानों की समस्याओं को उठाया गया और संगठन विस्तार किया गया जिसमे शाहनवाज खान को मंडल अध्यक्ष युवा मेरठ मंडल बनाया गया और कालू चाचा को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया शाहनवाज नें बताया की यूनियन नें जो मुझपर भरोशा जताया है उसपर मे खरा उतरूँगा और यूनियन को आगे ले जाने का कार्य करूंगा मे यूनियन के लिए अपना कार्य अच्छे से कर रहा हु और आगे भी करता रहूँगा
भारतीय किसान यूनियन (भानु) नें शाहनवाज खान को युवा मेरठ मंडल अध्यक्ष बनाया
Related Posts
Add A Comment

