भू माफिया की शिकायत को लेकर पीड़िता ने कई जगह गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई
वाराणसी: पीड़ित सत्येंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय महावीर प्रसाद सिंह निवासी फुलवरिया डिफेंस कॉलोनी वाराणसी का निवासी है जो कि विगत कई वर्षों से फुलवरिया में निवास कर रहा है सत्येंद्र कुमार सिंह के पास कुछ जमीन थी जो कि वह बेचना नहीं चाहता था सत्येंद्र कुमार सिंह की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। वह अपने बीवी एवं पुत्र के साथ फुलवरिया में निवास करते थे इनकी मानसिक स्थिति को देख कर भू माफियाओं ने इनकी जमीन को कब्जा करने की ठान लिया और पीड़ित का जमीन इन सभी को पसंद आया और भू माफियाओं ने एक प्लान बनाकर सुनियोजित तरीके से जमीन हड़पने का प्लान बनाया भू माफियाओं ने बंदूक की नोक पर पीड़ित से जमीन का जबरन सट्टा करवाया और पीड़ित सत्येंद्र सिंह को आश्वासन दिया कि जमीन के रूपये आदा कर दिए जाएंगे पीड़ित डर गया था उसने कहा ठीक है कुछ महीना बाद पीड़ित ने अपने बैंक खाता जो कि एच डी एफ सी बैंक शाखा शिवपुर में जाकर अपने खाता को चेक करवाया तब पता चला कि जमीन के रुपए अदा नहीं किए गए और उसने बैंक स्टेटमेंट भी निकलवाया तब यह बात मालूम चला कि उसके खाता में रुपए नहीं भेजे गए और उसकी साथ धोखा धड़ी हुई है पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत फुलवरिया पुलिस चौकी इंचार्ज से की लेकिन चौकी इंचार्ज साहब ने उसकी रिपोर्ट एक सादे पने पर दर्ज कर ली और उसे कहा तुम घर जाओ मैं भू माफिया पर करवाई करता हूं लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि भू माफियाओं ने पुलिस विभाग को रिश्वत देकर रिपोर्ट दबा दिया लेकिन कुछ हफ्ते बीत गए पर कोई कारवाई नहीं हुई और पीड़ित के जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा करना चालू कर दिया पीड़ित इससे बहुत दुखी हुआ और उसने 112 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई इसके बाद वह पुलिस कमिश्नर वाराणसी मुख्यमंत्री पोर्टल व वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शिकायत की ताकि पीड़ित के जमीन पर अवैध तरीकों से निर्माण ना हो सके तब यह बात भू माफियाओं को किसी अन्य के माध्यम से पता चला कि हम पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है उसी दिन रात में भू माफियाओं ने पीड़ित को धमकी देने लगे और कहते हैं जो करना है कर लो तुमको हम पैसा नहीं देंगी और जान से मार देंगे पीड़ित डरा असहमा है और न्याय कि गुहार लगा रहा है ताकि उसके जमीन पर से कब्जा हट जाए और उसका जमीन पून्ह उसे वापस मिल जाए।

