वाराणसी: बजट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने कहा कि यह बजट महंगाई बढाओ सरकार बचाओ वाला बजट है
केंद्रीय बजट में राज्यों का हक मारा गया है और कई राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है। आम बजट सत्र में जो अभी बजट आया है जिसमें कई राज्यों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया किया गया है. उ प्र के सबसे बड़े राज्य को उनका हक नहीं दिया गया।
विष्णु शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष सपा वाराणसी।
Next Article उत्तम चरित्र का पालन करना सीखती है रामकथा- बालव्यास
Related Posts
Add A Comment