वाराणसी: श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला परिसर में श्री अग्रसेन जयंती समारोह पगवाड़ा के अंतर्गत श्री अग्रसेन के जीवन पर आधारित व्याख्यान एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विषय था ‘ आज की परिप्रेक्ष्य में महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों का महत्व ‘ कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती तथा महाराज श्री अग्रसेन के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन से हुआ । तत्पश्चात संगीत विभाग की छात्राओं ने कुलगीत की प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रद्युम्न अग्रवाल थे जिनका सम्मान महाविद्यालय प्रबंध समिति के कार्यकारिणी के सदस्यों अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ‘रुद्रा’, प्रधानमंत्री संतोष कुमार अग्रवाल ‘कर्णघंटा’ , प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल , सहायक मंत्री डॉ. रूबी शाह ,कार्यक्रम के संयोजक योगेश अग्रवाल ‘पासावाले’ तथा डॉ. रितु गर्ग तथा प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ तथा उत्तरीय प्रदान कर किया गया । कार्यक्रम में आए सभी अभ्यगतों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने कहा कि महाराज अग्रसेन सामाजिक आर्थिक समानता की विचारधारा की पोषक रहे हैं और हमें गर्व है कि हम उसी विचारधारा के महाविद्यालय के अंग हैं। महाराज अग्रसेन द्वारा दिया गया एक रुपए एक ईंट का समाज को दिया गया संदेश, समाज के कल्याण एवं विकास का आधार है। यदि हम सभी इस सिद्धांत को स्वीकार कर ले तो समाज में धनी- निर्धन का भेद मिट जाएगा और समाज में सुख -शांति, और समानता होगी । यही अग्रसेन जयंती मनाई जाने का उद्देश्य भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ‘रूद्रा’ ने महाराज श्रीअग्रसेन की जयंती की सभी को शुभकामना दी और कहां की आज के परिप्रेक्ष्य में महाराज श्री अग्रसेन का सिद्धांत अत्यंत महत्वपूर्ण है । महाराज श्री अग्रसेन समाज में एकरूपता तथा सभी के सहभागिता के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे और उसी के लिए उन्होंने एक रुपए एक ईंट का नियम बनाया जिससे हम अपना एवं अपने समाज का विकास कर सके । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रद्युम्न जी अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलकर अग्रवाल समाज की स्थापना 31 दिसंबर 1895 को हुई थी और यह हर्ष का विषय की वह समाज में एकतारूपता लाने के उद्देश्य से बीजारोपित किया गया यह वृक्ष 130 वर्षों में एक वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है जिसकी अग्रवाल समाज रूपी विभिन्न शाखाएं समाज कल्याण का कार्य कर रही है। इसी क्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने विचारो से महाराज श्री अग्रसेन को नमन किया गया किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई । कार्यक्रम के अंत में भाषण प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धनंजय सहाय ने किया। कार्यक्रम में अनेक प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
महाराज श्री अग्रसेन द्वारा दिया गया एक रुपए एक ईंट का सिद्धांत आज भी समाज के कल्याण का आधार – प्रद्युम्न अग्रवाल
Related Posts
Add A Comment

