वाराणसी। पहड़िया मंडी से मालवाहक ट्रक चोरी होने की घटना का सफल अनावरण थाना लालपुर पाण्डेयपुर प्लिस टीम द्वारा ट्रक के विभिन्न पजों घटना में प्रयक्त स्विफ्ट डिजायर कार एक अदद मोबाइल फोन व 83100- रू0 नकद के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोखाधड़ी चोरी लूट नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 240/24 धारा 303(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा317(2)317(4) 317(5) 324(4) 111 बीएनएस थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्तगण विकास उर्फ लाले यादव पुत्र राम सुन्दर यादव निवासी ग्राम अटेसुआ थाना चोलापुर जनपद वाराणसी व बहादुर राय पुत्र दशरथ राय निवासी ग्राम पूर्वी रौजा पो० छपरा थाना नगर थाना जिला सारण छपरा बिहार गोइठहां मोड़ रिंग रोड के पास थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये ट्रक के विभिन्न पुर्जी घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार एक अदद मोबाइल फोन व 83100- रू0 नकद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरादमगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 6 7 2024 को वादी मुकदमा रविकांत सिंह पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह निवासी सा. 5/176=3B=1Z=k=1 चित्रगुप्त नगर कॉलोनी रामरेपुर मंडी समिति पहाड़िया द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया की वादी सब माल वाहक ट्रक जिसका नंबर यू पी 65 डी टी 1177 हैं।
Related Posts
Add A Comment