हापुड़ (मनीष कुमार) मोनाड विश्वविद्यालय में बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 134 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विधि विभाग द्वारा आयोजित श्रंखलागत कार्यक्रमों का भव्य समापन हुआ, जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम मोनाड विश्वविद्यालय परिसर से प्रभात फेरी का शुभारम्भ हुआ। जिसमे सैंकड़ों विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों ने बड़ी संख्या में बैनर, पोस्टर लेकर नारों के साथ ग्राम कस्तला कासमाबाद मोहल्ला गढ़ी चौपाल तक पैदल मार्च निकाला। इस कार्यक्रम के अवसर पर बाबा साहब के जीवन, उनके विचारों, भारत के संविधान निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान, समाज के उत्थान के लिए किये गये कार्यों एवं उनके आदर्शों के साथ-साथ संविधान सभा में महिला सदस्यों को भूमिका को विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों द्वारा स्वतंत्रता के अमृतकाल कार्यक्रम में आयोजित चौपाल पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में भी श्रंखला कार्यक्रमों के क्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं सेमीनार प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न कराया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने समस्त कार्यक्रमों में बड़ी उत्साह के साथ श्रंखलागत कार्यक्रमों में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित की 134 वीं वर्षगाठ के समापन श्रंखला समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार उपाध्यक्ष जिला हापुड़ तेजवीर सिंह, वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव डॉ० कर्नल डी०पी० सिंह, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगेश पाल सिंह उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति (एडमिशन) रोहित शर्मा ने बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। निबंध प्रतियोगिता में सुर्यांश (विधि विभाग बीएएलएलबी द्वितीय वर्ष) प्रथम, जैनब (मानविकी बीए द्वितीय वर्ष) द्वितीय, शालनी तोमर (विधि विभाग बीबीएएलएलबी द्वितीय वर्ष) तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत हुए। वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिए गए टीमों में विधि विभाग से मोनिका, शादाब एवं मानसी सोनी प्रथम स्थान, सूर्यांश, महक एवं विनिता गौतम द्वितीय स्थान और दानिश, प्रवेश नागर एवं प्रियांशु तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत हुए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आयुषी (बीएफए) प्रथन स्थान, दीपांशु (बीएफए) द्वितीय स्थान, अजली (एलएलबी) तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में विनिता गौतम एवं उनकी टीम प्रथम स्थान, गुनजन व उनकी टीम द्वितीय स्थान और दीपांशु एवं उनकी टीम तृतीय स्थान पर रही। इस श्रंखलागत कार्यक्रमों के मुख्य समन्वयक डॉ. अरविन्द कुमार, सह समन्वयक डॉ. मनीषा शर्मा एवं सह सम्वयक संजीव कुमार निमेष (विधि विभाग) ने अपनी समन्वयता साझी की। समापन समारोह का मंच संचालन विधि विभाग के डॉ. अमित सिंह ने किया। साथ ही विधि विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी, डॉ. मूलराज सिंह, स्वाति त्यागी, पूजा त्यागी, आशीष सांगवान एवं समस्त आयोजक मंडल ने अपना सहयोग प्रदान किया। संकायाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र प्रो. (डॉ.) महीप मिश्रा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

