वाराणसी राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर बृजकिशोर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर साधना अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया एवं इस सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर बृजकिशोर त्रिपाठी ने छात्राओं में राष्ट्र सेवा तथा समाज में युवा शक्ति के योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र समाज सेवा, राष्ट्र सेवा एवं अपने व्यक्तित्व में निखार एक साथ कर लेते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत भाषण के उपरांत प्रथम सत्र में डाॅ. अनुपम वर्मा ने छात्राओं को एवं स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक होने के दायित्व से परिचित कराया और बताया कि किस प्रकार ग्रामीण जीवन एवं शहरी जीवन में स्वास्थ्य, चिकित्सा ,शिक्षा यातायात ,आपदा प्रबंधन जैसे बिंदुओं पर युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए तैयार किया जाता है। इस अवसर पर छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया। साथ ही द्वितीय सत्र में डिजिटल जागरूकता अभियान के अंतर्गत लाइब्रेरी साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनुज कुमार सिंह ने स्वयंसेवक छात्राओं को डिजिटल साक्षर किया। साथ ही डिजिटल क्रांति एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले व्यापक गुणवत्ता सुधार के विषय में स्वयंसेवकों को परिचित कराया स्वयंसेवकों ने विविध प्रबंधकीय कौशल आज के सत्र में प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कमलेश कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रचना शर्मा सहित कार्यालय के निरंजन पाण्डेय, संध्या, डाॅ. मनीषा, रामायण दुर्गा प्रसाद, जूली एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक छात्राएं उपस्थिति रहीं। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साधना अग्रवाल ने किया।
राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ
Related Posts
Add A Comment