वाराणसी: बलिया से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के रूट डायवर्जन को लेकर डी० आर० एम० से मुलाकात कर रोष व्यक्त किया। सपा सासंद सनातन पाडेय एवं सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यलय पहुंचकर महाप्रबंधक वी के श्रीवास्तव से मुलाकात कर कहा कि विगत दिनो मेरे बलिया जनपद मे समाचार पत्र मे रूट डायवर्जन की खबरे आई है। सपा सासंद सनातन पाडेय ने डी० आर० एम० वी के श्रीवास्तव से कहा कि मेरे लिए जनता जनार्दन सर्वोपरी है रूट डायवर्जन से जनता को परेशानी न हो। सच्चाई का पता लगनी चाहिए। सपा सासंद सनातन पाडेय की शिकायत पर महाप्रबंधक वी के श्रीवास्तव ने स्पष्ट रूप से कहा कि रूट डायवर्जन के संशय को लेकर कहा कि कोई जानकारी हेड क्वाटर से नही दी गई है न ही रूट डायवर्जन होगा। सपा सासंद सनातन पाडेय के साथ पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा एवं पार्षद मुमताज खान।
राजधानी एक्सप्रेस के रूट डायवर्जन को लेकर डी० आर० एम० से मिले सपा सासंद
Related Posts
Add A Comment