वाराणसी: थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत 04/05अगस्त 2024 की रात में राजातालाब तहसील गेट से आगे मोहनसराय की तरफ सोनालिका ट्रैक्टर व ट्राली पर लदे तार को चोरी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0154/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। मामले का सफल अनावरण करने हेतु थाना राजातालाब पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में 06अगस्त 2024 को मुखविर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विकास यादव पुत्र चुन्नीलाल यादव, विशाल विश्वकर्मा पुत्र भोला विश्वकर्मा को वीरभानपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 02 चोरी हुआ ड्रम तार A.B.C केबल, 01 चोरी हुआ ट्रैक्टर सोनालिका नीले रंग का मय ट्राली, 01 चोरी में प्रयुक्त लोडर मैजिक व 01 मोटर साइकिल को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगणों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग आदित्य सिंह उर्फ बंगाली पुत्र राकेश सिंह नि0 द्वारिकपुर थाना औराई जनपद भदोही व आदित्य यादव उर्फ संवरका पुत्र शिवशंकर यादव नि0 द्वारिकपुर थाना औराई जनपद भदोही के साथ मिलकर हाइवे के किनारे खडे वाहन जिस पर सरकारी सम्पत्ति रखी हो को दिन में रेकी किया करते है उसके बाद सुनियोजित ढंग से चोरी कर चोरी से प्राप्त माल को बेचकर अपनी सान सौकत को पूरा करते हुए जीविका चलाते है। 04/05अगस्त 2024 की रात राजातालाब तहसील गेट से आगे मोहनसराय की तरफ रात में सोनालिका ट्रैक्टर व ट्राली पर लदे तार को चोरी कर लिये थे ।