ग्वालियर: राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग की राज्य इकाई मध्य प्रदेश राज्य विधिक अन्वेषण आयोग की चेयरपर्सन हेमा शर्मा उर्फ कंचन ने अभी हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य की कमान संभाली है जिनकी कार्य कुशलता के चलते मध्य प्रदेश की जनता का अपार प्रेम उनको मिलता देख क्षेत्र के कुछ खुराफाती असामाजिक तत्वों को हजम होता नहीं दिख रहा है। खुराफातियों ने हेमा शर्मा उर्फ कंचन को तथाकथित रुप से भ्रमित कर राज्य विधिक अन्वेषण आयोग के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा देने हेतु दबाब बनाना प्रारम्भ कर लिया है तथा इस्तीफा न देने की स्थिति में भारी रकम की मांग की है तथा भरपाई न करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां देना शुरु कर दी हैं। उक्त बाबत हेमा शर्मा उर्फ कंचन ने राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के आला अफसरान को जानकारी दी जहां से खुराफातियों का नाम न खोलते हुए पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश व पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को ईमेल द्वारा हेमा शर्मा उर्फ कंचन को विधिक संरक्षण प्रदान करने हेतु पत्र सम्प्रेषित किया गया है। राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के प्रमुख सचिव डॉ. ए.एस. शास्त्री ने बताया कि अभी खुराफातियों के नाम नहीं खोले गये हैं परन्तु यदि भविष्य में पुनः कोई खुराफाती ऐसी हरकतें करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नामजद अपराधिक कार्यवाही होगी तथा उसको दिल्ली की अदालत में आकर राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के मानहानि के सन्दर्भ में भरपाई भी शत प्रतिशत करनी होगी। डॉ. ए.एस. शास्त्री ने खुराफातियों से हेमा शर्मा उर्फ कंचन की जान को खतरे की आशंका मानते हुए हेमा शर्मा उर्फ कंचन को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने को भी कहा है।
राज्य विधिक अन्वेषण आयोग मध्य प्रदेश की राज्य चेयरपर्सन को किया जा रहा है ब्लैकमेल
Related Posts
Add A Comment