वाराणसी राजकीय महिला महाविद्यालय डी0एल0डब्ल्यू0 वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजन में एक दिवसीय शिविर के अवसर पर शपथ के माध्यम से मतदान के प्रति युवाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजकिशोर त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन द्वारा स्वयंसेविका छात्राओं के मध्य राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डाला।साथ ही उन्होंने छात्राओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया और स्वयं तथा घर के सभी अन्य लोगों एवं मित्रों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक बनाया। कार्यक्रम संयोजक डॉ0 साधना अग्रवाल के नेतृत्व में स्वयंसेवी छात्राओं ने मतदाता की शपथ लिया। शिविर में प्राचार्य के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ उमा श्रीवास्तव, डॉ0 रचना शर्मा, डॉ0 रजनीश त्रिपाठी, डॉ0 कमलेश कुमार तिवारी, डॉ0 संजय खरवार, डॉ0 अनुज कुमार सिंह, डॉ0 प्रज्ञा, डॉ0 मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ0 अनुपम वर्मा, डॉ0 श्वेता सिंह, निरंजन पाण्डेय संध्या तिवारी, डॉ0 मनीषा सिंह रामायण कुमार विश्वकर्मा प्रभात श्रीवास्तव, एवं जूली पाल सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकायें उपस्थित रहीं।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजन में एक दिवसीय शिविर के अवसर पर मतदान के प्रति युवाओं को किया गया जागरूक
Previous Articleरंगदारी मामले में गैंगस्टर अभिषेक सिंह हनी को मिली जमानत
Related Posts
Add A Comment