ऐसा प्रतीत होता है कि विकास के नाम पर काशी की पहचान को लगातार नष्ट किया जा रहा है।
नरेंद्र मोदी तो एक दिन यहाँ से चले जाएँगे, लेकिन काशी के धरोहरों, संस्कृति और इतिहास को गहरी क्षति पहुँचाकर ही जाएँगे। आज इसके खिलाफ भारत माता मंदिर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें काशी की काफी प्राचीन विश्व धरोहर जो विश्व पटल पर जानी जाती हैं।आज उन पर लगातार आक्रमण किया जा रहा है कहीं ना कहीं योगी सरकार को ध्यान देना चाहिए काशी एक प्राचीन अद्भुत नगरी है जिसमें काफी अच्छे-अच्छे विरासत जो विश्व पटल पर जानी जाती हैं।और एक प्राचीन नगरी की सभ्यता और दिव्यता और सुंदरता के लिए जानने वाली काशी हमारी जो आज इन भाजपा सरकारों मे उन पे लगातार आक्रमण किया जा रहा जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारत माता का अपमान समाजवादी पार्टी के लोग सहने वाले नहीं है और इसके खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ समाजवादी पार्टी के लोग लड़ने का काम करेंगे जिसके खिलाफ़ समाजवादी छात्र सभा और समाजवादी यूथ फ्रंटल द्वारा इसमें विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से राजू यादव प्रदेश सचिव, राहुल सोनकर छात्र सभा के जिला अध्यक्ष, अमरनाथ यादव आईटी सेल छात्र सभा, विकास यादव बच्चा जी,जितेंद्र यादव छात्र नेता, शिवम यादव भक्ति छात्र नेता,आशुतोष तिवारी आंसू प्रदेश सचिव छात्र सभा, राजू गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, दिव्य प्रकाश छात्र नेता, राज यादव, रक्षित गुप्ता, अतुल, संदीप यादव प्रदेश सचिव यूजन सभा आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment