वाराणसी। ललित कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रीष्मकालीन कला शिविर के दसवें दिन शुक्रवार को विभाग के सभागार में मिट्टी द्वारा लाइव पोट्रेट बनाने का कार्यक्रम आयोजन हुआ। शिविर में विभाग के पूर्व छात्र रोहित कुमार ने मिट्टी द्वारा लाइव पोर्ट्रेट बनाकर इसकी बारीकियों से अवगत कराया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर में छात्रों को पहाड़ी पेंटिंग की बारीकियों को बताया गया। साथ ही छात्राओं द्वारा एक-एक पहाड़ी चित्र का भी निर्माण करवाया गया।
इसके अलावा पूजा सेठ ने छात्र-छात्राओं को सन पेंटिंग एवं गोटा पट्टी चित्रों के बारीकियों को बताया। विभाग के पूर्व छात्र रतेंद्र विश्वकर्मा ने टेराकोटा एवं मिट्टी द्वारा खिलौने बनाने की कला की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ.रामराज, डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद, एस. ऐंजेला, किशन गुप्ता, दिव्यानी राय, प्रवीण प्रकाश हिमांशु आदि उपस्थित रहे।