वाराणसी: खत्री हितकारिणी सभा वाराणसी एवं खत्री हितकारिणी महिला शाखा एवं खत्री हितकारिणी युवा सभा के संयुक्त तत्वाधान में विजयोत्सव 2024 के अंतर्गत 6 अक्टूबर रविवार लामा फाइट क्लब में बूगी वूगी बॉलीवुड डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 6 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के 90 प्रतिभागियों ने अपने कौशल एवं प्रतिभा का का परिचय दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन प्रभु श्री राम के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं जातिगान से हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के सुप्रसिद्ध डॉ अश्विनी टंडन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों महिलाओं एवं युवाओं की प्रतिभाओं को आगे आने का मंच मिलता है। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं एवं प्रतिभाशाली कलाकारों में आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जाने माने उद्योगपति मनीष तलवार एवं हनीश कपूर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खत्री समाज इस तरह के कलाकारों के उत्थान के लिए हमेशा इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है जिससे प्रतिभाओं को आगे आगे का मौका मिल सके।
खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष दीपक बहल ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए ने कहा कि तीनों वर्गों से चयनित 18 प्रतियोगियों का फाइनल राउंड 12 अक्टूबर को सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज सुडिया में होगा।
संपूर्ण कार्यक्रम की संयोजिका नीतू कपूर वंदना मेहरोत्रा चांदनी खन्ना तृप्ति कपूर रही।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत मुख्य सलाहकार सुनील मेहरोत्रा ने किया कार्यक्रम का संचालन गोपाल जी सेठ ने किया
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल रितु अरोड़ा सलोनी गुप्ता जागृति दवे ने प्रतिभाओं का मूल्यांकन किया और उचित दिशा निर्देश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य रूप।से विनीत मेहरा नवीन सेठ विजय मल्होत्रा पवन मेहरोत्रा दिनेश मेहरोत्रा गौतम अरोड़ा गौरव अरोड़ा विनय कपूर संजीव अरोड़ा किशन खत्री विकास टंडन नितिन टंडन गुंजन कपूर विवेक खन्ना अमन मेहरा राहुल खनेजा मोना खन्ना सरिता मेहरोत्रा पूनम खन्ना रीता बजाज आदि रहे। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं कलाकारों का आभार एवं धन्यवाद खत्री हितकारिणी सभा के महामंत्री शम्मी खत्री ने किया।
लामा फाइट क्लब में बूगी वूगी बॉलीवुड डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
Previous Articleस्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत बरेका में रेलवे ट्रैक और कार्यालयों की गहन सफाई
Next Article 77वें समागम की सेवाओं का विधिवत शुभारंभ
Related Posts
Add A Comment