विभिन्न विभागों, संस्थाओं तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा मॉडल बूथों हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा
इस वर्ष कुल 820 बूथों को मॉडल बूथ में बदला जा रहा है
वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी व चंदौली में मतदान दिनांक 1 जून 2024 एवं लोकसभा मछली शहर में दिनांक 25 मई 2024 को निर्धारित है। अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराते हुए विभिन्न विभागों, संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों द्वारा मतदान केंद्रों / बूथों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।
इस वर्ष लोकसभा चुनाव में कुल 820 बूथों को विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले निर्वाचन में जनपद में 319 बूथों को मॉडल बूथ के रूम में विकसित किया गया था।
नगर निगम, विकास प्राधिकरण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विभिन्न पीएसयू बैंकों, रेड क्रॉस, बनारस क्लब, दैनिक जागरण, बिल्डर एसोसिएशन, पेट्रोल पंपो एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कुल 820 बूथों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया जा रहा है।
मॉडल बूथों पर बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ मतदान केंद्र के एंट्री पॉइंट पर भव्य गेट का निर्माण व गुब्बारे से गेट की सजावट, टेंट एवं रेड कारपेट, सेल्फी प्वाइंट, फ्लेक्स, पोस्टर, पीने के पानी की व्यवस्था, गर्मी के दृष्टिगत पंखे कूलर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।