लोगों को पैसे का लालच देकर धोखाधड़ी करके एग्रीमेंट बनवाकर उनके ट्रैक्टरों को खदान में लगवाने के मामले में वांछित अभियुक्त गढ़ अनूप कुमार सिंह वह मुन्नालाल उर्फ घंटू थाना लोहता पुलिस टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार।
वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्तगण अनूप कुमार सिंह पुत्र निर्भय सिंह निवासी ग्राम दलपतपुर पोस्ट खमरिया थाना औराई जनपद भदोही व मुन्नालाल उर्फ घन्टु पुत्र छन्नूलाल निवासी ग्राम पिलखिनी थाना लोहता जनपद वाराणसी को आज दयापुर खण्डहरनुमा फैक्ट्री थाना लोहता वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से व उनकी निशानदेही पर कुल 08 ट्रैक्टर 02 ट्राली 01 रोटावेटर व 01 बोलेरो को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा। सुनील सिंह पुत्र गिरजा शंकर सिंह निवासी विशुनपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी तथा वादी 2 सुनील कुमार पुत्र आशाराम तिवारी निवासी भट्टी थाना लोहता जनपद वाराणसी व उनके साथ के अन्य कई लोगों के साथ धोखाधड़ी व जालसाजी कर कई ट्रैक्टर व ट्राली को प्रतिमाह करीब 15000- से 25000- रुपये एग्रीमेंट के तहत लालच देकर ट्रैक्टर ले जाकर अन्य जनपदों में गिरवी रख देने तथा बाद में वादी व उनके साथ के लोगों से सम्पर्क न रखने के सम्बन्ध में थाना लोहता मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 विशाल कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।
अभियुक्त गण अनूप कुमार सिंह व मुन्नालाल उर्फ घंटू ने उनके पास से बरामद ट्रैक्टरों के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि यह वही ट्रैक्टर है जो सुनील सिंह और सुनील कुमार तिवारी से एग्रीमेंट करके हम लोग ट्रैक्टर लिए थे तत्पश्चात मुकदमे से संबंधित अन्य ट्रैक्टरों के बारे में पूछा गया तो बताया कि कुछ ट्रैक्टर हम लोगों ने दयापुर नाके बॉर्डर के पास बंद पड़ी खंडहर नुमा फैक्ट्री में छुपा कर खड़े किए हैं चलकर उन ट्रैक्टरों को आपको बरामद करवा सकते हैं तत्पश्चात दयापुर खंडहर में पहुंचकर अभियुक्त गणों ने अपने द्वारा किए गए 6 ट्रैक्टर दो ट्राली एक रोटावेटर व एक बोलेरो को दिखाया तथा बताया कि यह वही ट्रैक्टर है जिन्हें हम लोग एग्रीमेंट व झांसी में फंसा कर कई लोगों से लेकर सुदूर जनपदों में गिरवी रखकर कुछ पैसे ले लेते थे तथा इन्हीं में से कुछ ट्रैक्टर हम लोग नंबर प्लेट बदल बदल कर प्रयोग में लेते थे जब आप लोगों द्वारा इंटरएक्टरों की बरामदे की हेतु विभिन्न जनपदों में डॉबीज दी जाने लगी तब हम लोगों को जानकारी होने पर इन ट्रैक्टरों को वापस लाकर हम लोग यही इकट्ठा किए थे और मुफीद समय का इंतजार कर रहे थे कि मुफीद समय मिलने पर किसी कबड्डी के यहां बेचकर इन ट्रैक्टरों को कटवा देते थे।