रेलवे के अधिकारियों व जवानों द्वारा अधिकारी क्लब में विदाई समारोह का आयोजन किया गया
वाराणसी -वाराणसी डा. अभिषेक, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/पूर्वोत्तर रेलवे/वाराणसी का पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल से दक्षिण रेलवे के तिरूच्चिरापल्ली मण्डल मेंं स्थानान्तरण हो गया है। इनके स्थानान्तरण की खुशी मेंं रेलवे सुरक्षा बल के जवानोंं द्वारा अधिकारी क्लब/वाराणसी मेंं विदाई समारोह का आयोजन किया गया, उक्त समारोह मेंं विनीत कुमार श्रीवास्तव, मण्डल रेल प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे/वाराणसी के साथ-साथ मण्डल के सभी शाखाधिकारियोंं द्वारा तथा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियोंं एवं बल सदस्योंं द्वारा पूरे मनोयोग के साथ विदाई दी गयी। ये दिनांक ०८.०१.२०२१ को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/वाराणसी का कार्यभार ग्रहण कियेे थे, इनके द्वारा तीन वषोंं मेंं वाराणसी मण्डल मेंं बहुत अनगिनत कार्य किये हैंं। ये बहुत ही धर्मिक एवं सहीनसील व्यक्ति थे ।